सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

About



अक्षेन्द्र नाथ सारस्वत का जन्म वर्श 1951 में अमृतसर, पंजाब प्रान्त में हुआ। बालपन और षिक्षा काल उत्तर प्रदेष के जनपद बरेली में व्यतीत हुआ। आगरा विष्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा प्राप्त उत्तीर्ण करने के उपरान्त वर्श 1973 में उत्तर प्रदेष पुलिस विभाग में सेवारत हुये । सेवारत रहते हुए वर्श1987 में समाजषास्त्र विशय में  स्नातकोत्तर परीक्षा रूहेलखण्ड विष्वविद्यालय,बरेली से उत्तीर्ण की तथा वर्श 1992 में ‘‘सामाजिक न्याय,मानवाधिकार और पुलिस‘‘ षीर्शक पर षोधपत्र प्रस्तुत करने पर पीएच0डी0 की उपाधि प्राप्त की।


वर्श 1998 में उक्त षोधपत्र राधा पब्लिकेषन, नई दिल्ली से प्रकाषित हुआ। उक्त षोधपत्र को भारत सरकार के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो,नई दिल्ली द्वारा 'पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पुरस्कार योजना' के अन्तर्गत वर्श 1999 - 2000 में पुरस्कृत किया गया।



उत्तर प्रदेष पुलिस पत्रिका जो कि पूर्व में पुलिस अकादमी, मुरादाबाद से प्रकाषित होती थी में कई लेख भी प्रकाषित हो चुके हैं। 
वर्श 2000 में अपने पिता की पुस्तक ‘सत्य नारायण व्रत कथा‘ का अपने संपादकत्व में द्वितीय संस्करण प्रकाषित कराया ।


वर्श 2011 में उत्तर प्रदेष पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान समय में जनपद मुरादाबाद में निवास कर रहे हैं। वर्श 2019 में "सारस्वत हिन्दी वर्णमाला" बालोपयोगी पुस्तक की रचना की। यह रचना वैषाखी पर्व के अवसर पर बच्चों के कार्यक्रम में दि0 12-4-2020 को आकाषवाणी, रामपुर से प्रसारित हो चुकी है।              


वर्तमान युग में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टी0वी0 की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए उक्त पुस्तक पर बच्चों के लिए "एनीमेषन वीडियों" तैयार किया गया है।